04-02-2022
भारत त्योहारों का देश है ,यहाँ हर त्योंहारों धार्मिक अवसरो को ध्यान मे रखकर एवं ऋतुओ के बदलने के साथ साथ इन्ही मे से एक है बसंत पंचमी|यह त्योहार हमारे देश मे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है| बंसत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती जी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन सरस्वती जी की पुजा अर्चना की जाती है||यह दिन विद्यार्थियो के लिए भी विशेष महत्वपूर्ण दिन होता हैं |इस दिन सभी विद्यालयों मैं माँ सरस्वती की अर्चना की जाती हैं और उनके आशीर्वाद से ज्ञान से आगे बदने की प्रेरणा ली जाती हैं|इस तरह बसंत पंचमी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ पूर्ण होता हैं| इस दिन बहुत सारे लोग सभी जगहों पर जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन करते हैं। प्रीसीदिअम स्कूल में 4 फरवरी को बसनत पंचमी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई और माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया गया है। इसमें सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| छात्रों ने इस अवसर पर कई तरह की कविता, सरस्वती वंदना , गाना तथा स्पीच प्रस्तुत किए और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को प्रस्तुत किया |इस दिन सभी छात्रों व शिक्षकों ने पीले वस्त्र पहने| सभी ने माँ सरस्वती की आरती करते हुए समारोह का अंत किया और माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया |