11-11-2021
भारत में कई प्रकार के ऋतु पाए जाते है जिनमें से एक है शीत ऋतु, इस ऋतु का आगमन नवंबर महीने से होता है और फरवरी से इसका धीरे-धीरे प्रस्थान होता है।भारत में देखे जाने वाली तीसरी ऋतु है शीत ऋतु जो की सर्दियों का मौसम होता है। सर्दियों में दिन छोटे और रातें बड़ी होती है और इसलिए प्रातकाल में अंधेरा काफी देर तक रहता है, जबकि शाम को अंधेरा जल्दी हो जाता है। सर्दी से बचाव के लिए लोग हाथों में दस्ताने, पैरों में मोजे और जूते पहनते है, बदन पर जैकेट, मुंह पर मफलर या मंकी कैप पहनकर सर्दी से खुद को बचाते है। सर्दियों में गरम खाने और चाय कॉफी पीने का काफी आनंद आता है।प्रेसिडियम कक्षा एक के छात्रों ने कविता सरदी आई सरदी आई पढ़ी व् सरदी में इस्तेमाल होने वाली चीजों से अपने अनुभव को जोड़ा । यह कविता करने से छात्रों को यह अनुभव हुआ की सरदी में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों के नाम हिंदी में क्या होता हैं जैसे रजाई, स्वेटर , टोपी आदि। छात्रों ने सरदी से जुडी चीज़ें अपने घर में ढूंढी और उन्हें बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया। यह कार्य करते हुआ छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्य में भाग लिया और अपनी समझ को दर्शाया।