18-08-2021
जब दो व्यंजन मिलकर बोले या लिखे जाते हैं उन्हें संयुक्त व्यंजन कहते हैं। इसमें पहले व्यंजन में स्वर नहीं होता जैसे क्ष, श्र, त्र, ज्ञ आदि। हमने प्रेसीडियम के छात्रों का संयुक्त व्यंजन से परिचय करवाया। और छात्रों ने अपनी समझ को दर्शाते हुए इन अक्षरों का अभ्यास किया व इन अक्षरों से शब्द बनाये। उन्होंने इन शब्दों को बड़ी ही सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया। सभी छात्रों इन नए अक्षरों के नए रूप को समझते हुए बड़ा ही उत्साह दिखाया और उन्हें कक्षा में अलग अलग तरीके से प्रस्तुत किया। छात्रों को संयुक्त व्यंजन सिखाने का मुख्य उद्देश्य उन्हें इन शब्दों से परिचित कराना था ताकि वे उनका उपयोग कर सकें और शब्द बना सकें। इस गतिविधि के बाद, वे ऐसा करने में सक्षम थे। इन छात्रों में नया कुछ सीखने में उत्साह की कोई कमी नहीं होती और वह हर चुनौती को बड़ी ही सरलता के साथ स्वीकार कर उसे पूरा करते है।