12-07-2021
किसी नई अवधारणा को समझाने हेतु बच्चों के पूर्व ज्ञान का पता लगाना आवश्यक है । यह भी ज़रूरी है की उनको अवधारणा के बारे में भूमिका बाँधी जाए । पूर्व पठन गतिविधि किसी भी विषय से पहले ली जाती है । ये गतिविधियां शिक्षिका को बच्चों के विषय ज्ञान से अवगत कराती है । गतिविधियों द्वारा शिक्षण - अधिगम की प्रक्रिया को रोचक और सरल बनाया जाता है । कक्षा प्रेप के छात्रों के साथ अक्षर 'क ' की पूर्व पठन गतिविधि ली गई जिसमें छात्रों से पक्षियों के बारे में पूछा गया । चर्चा में छात्रों ने बताया कि उन्होंने कौन कौन से पक्षी देखना है और उसकी पहचान कराई गई । इस गतिविधि से छात्रों के भाषा कौशल , श्रवण कौशल का विकास हुआ । उनके शुद्ध उच्चारण और एकाग्रता पर ध्यान दिया गया। छात्रों को अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस से उनके वाचन कौशल को भी बढ़ावा मिला । बच्चों ने पक्षियों के नाम जाने और उस पर बातचीत करी कि उन्होंने कौन से पक्षी कहाँ देखा है, उनके घर का आस पास कौन से पक्षी नज़र आते है, जैसे कौआ और कबूतर, इत्यादि ।विद्य