15-09-2020
किसी भी देश की भाषा और संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और एक मजबूत राष्ट्र बनाने में मदद करती है। इसी को ध्यान में रखकर भारत की राजभाषा “हिंदी” को महत्व देने के लिए प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन हिंदी को 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था। महामारी कोरोना, से संघर्ष के बीच, गत 14 सितंबर २०२० प्रिसीडियम के छात्रों ने हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। विभिन्न गतिविधियों के द्वारा हिंदी भाषा के महत्व के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया, साथ ही इस दिन को हर साल, व प्रतिदिन मनाकर भारत की संस्कृति, पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने और उनके महत्व को मजबूत करने के लिए भी छात्रों को प्रोत्साहित भी किया गया।छात्रों को समझाया गया गया कि अंग्रेजी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी की हिंदी, अत: इनका इस्तेमाल इस तरह से किया जाना चाहिए कि दोनों भाषाएं-हिंदी और अंग्रेजी-एक-दूसरे के पूरक हो। छात्रों ने भी पूरे मन से भाग लेकर भाषण, कविता, नाटक, गानों, नृत्य व पोस्टर के माध्यम से भारत के नागरिकों को जोड़ने में भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला ।