07-02-2020
किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्दों को विलोम शब्द, विपरीतार्थक अथवा प्रतिलोम शब्द कहते है, जैसे- सत्य-असत्य , ज्ञान – अज्ञान , नवीन -प्राचीन आदि l हिंदी भाषा में विलोम शब्दों का विशेष महत्व है l विलोम शब्द भाषा सीखने व शब्दों का सामर्थ्ये बढ़ाने में मदद करते है l प्रिसिडियम स्कूल में भी विलोम शब्दों की समझ और मजबूत करने के लिए एक पुनरावृत्ति गति विधि आयोजित की गयी जिसका उद्द्येश्य कक्षा के छात्रों में विलोम शब्दों की समझ व उनका भाषा में प्रयोग, खेलो के माध्यम से करना था l उल्टा- पुल्टा बताओ , मेरा साथी कौन जैसे खेलो में जहां बच्चों को दिखाए गए चित्रों के उलटे शब्द बताने थे व अपने साथी ( विपरीत ) को पहचानना था बच्चों ने विपरीत अथवा विलोम शब्दों के अभ्यास किया l बच्चों के उत्साह व उनकी शब्दों को जानने व समझने की कोशिश बहुत ही सराहनीय थी l