17-01-2020
इसी अवधारणा को आधार बनाते हुए प्रेसिडियम की कक्षा प्रेप में अक्षर 'भ' का परिचय करवाया गया | इस गतिविधि को एक कविता " जंगल में भगदड़ " के साथ प्रस्तुत किया गया | अक्षर 'भ' का परिचय देते हुए शिक्षिका ने विभिन्न जानवरो के चित्रों को दिखाते हुए उनके नामों का उल्लेख किया | अक्षर भ को केंद्रित करते हुए भेड़, भेड़िया, भालू इत्यादि जैसे जानवरो के नामों को दोहराया गया | इसके पश्चात छात्रों को जानवरों के नाम भी दिखाए | फिर उन नामों को जानवरो के चित्रों के साथ जोड़ने की गतिविधि भी करवाई गयी | तदोपरांत शिक्षिका ने बच्चों को जानवरों की तरह जंगल में पकड़म पकड़ाई का खेल खिलाया और बच्चों ने खेल खेल में अक्षर 'भ' की पहचान सीखी |