25-07-2019
“ व्याकरण भाषा का आधार है और भाषा हमारे जीवन का l” हम जीवन में जो भी सीखते है, उसमे मौखिक, लिखित व पठन कौशल का विशेष महत्व हैl इसी को ध्यान में रखते हुए प्रेसिडियम सेक्टर ६ कक्षl २ के छात्रों ने व्याकरण संबंधित दो अवधारणाओ का अभ्यास कियाl इस दौरान उन्होंने तरह-तरह की गतिविधियों द्वारा संज्ञा व प्रश्नवाचक शब्दों की पुनरावृत्ति कीl उदाहरण स्वरूप व्यक्ति, वस्तु, स्थान व जानवरों के नामो को पहचान कर अलग–अलग समूह बनाये तथा वाक्य पढकर सही प्रश्नवाचक शब्दों का चुनाव कियाl इन रुचिकर गतिविधियों द्वारा खेल–खेल में छात्रों ने उपरोक्त अवधारणाओ की समझ को स्पष्ट व बेहतर बनाया l