31-05-2019
ज़रूरी नहीं है के सारे सबक किताबों से सीखे जाते है कुछ सबक अपने अनुभव और माहौल से भी सीखे जाते है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रेसिडिम की प्रेप कक्षा में स्वर ‘आ’ को सीखाने के लिये एक पूर्व पठन गतिविधि का आयोजन किया गया | इस गतिविधि को प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षिका ने अपनी कक्षा को एक सब्जी बाजार के रूप में प्रस्तुत किया | छात्रों ने उसमे पुरे हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया | स्वयं सब्ज़ी वाला और ग्राहक बनने से बच्चों के आत्म विश्वास और भाषा कौशल की वृद्धि हुई | बच्चो को दी गईं भूमिका उन्होंने बड़े प्रभावशाली ढंग से नाट्य रूपांतरित की |